ऑनलाइन सट्टेबाजी में ईडी की छापेमारी।


ED raids in online betting.

 अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत गुजरात में प्रवर्तन निदेशालय ने 93 बैंक खातों को सील कर 3.44 करोड़ रुपए जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में कमलेश जरीवाला और अन्य कई लोगों के फर्जी बैंक खातों के माध्यम से की गई सट्टेबाजी गतिविधियों की जानकारी मिली। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार T20 EXCHANGE.com और CBTF247.com नामक मोबाइल एप के जरिये यह सट्टा लगाया जा रहा था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen