बुधवार को ईडी ने हावड़ा, कोलकाता, आगरा और सिलिगुड़ी के दो चिटफंड कंपनियों के 15 परिसरों की तलाशी ली है, तो वही शुक्रवार को पावर एप बैंक मामले में मुंबई, सूरत और अहमदाबाद के 14 परिसरों की भी तलाशी ली गई है। प्राथमिकियों के आधार पर पिनकॉन और टावर इंफोटेक लिमिटेड समूह के खिलाफ ईडी ने 638 करोड़ रुपए और 156 करोड़ रुपए गबन के लिए धन शोधन का मामला दर्ज किया था।
चिटफंड कंपनियों में ईडी की छापेमारी।
