निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने HPZ Token ऐप की 176.67 करोड़ की संपत्ति कुर्क की।


ED attached assets worth 176.67 crores of the HPZ Token app in case of fraud by investors.

निवेशकों के साथ कथित धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान विभिन्न संस्थाओं की 278 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है, जिसमे चीन से संबंधित एचपीजेड टोकन नामक मोबाइल ऐप का भी नाम शामिल है। ईडी से मिली जानकारी के अनुसार, 2021 में नागालैंड की राजधानी कोहिमा में साइबर अपराध पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में यह आरोप लगाया गया था की एचपीजेड टोकन ऐप में हजारों निवेशकों को बिटकॉइन में 57,000 रुपए निवेश पर तीन महीने तक प्रतिदिन 4,000 रुपए तक भारी रिटर्न का झूठे वादा कर धोखा दिया गया है। साथ ही, ईडी ने इस ऐप की 176.67 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen