करुवन्नूर सहकारी बैंक मामले में ईडी की कार्रवाई, माकपा नेता गिरफ्तार।


ED action in Karunnur Cooperative Bank case, CPI -M leader arrested.

करुवन्नूर सहकारी बैंक धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने केरल के वडक्कनचेरी से माकपा नगर पार्षद पीआर अरिवंदाक्षन को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, बैंक के एक पूर्व कर्मचारी सीके जिल्स को भी एजेंसी ने गिरफ्तार किया है, जिसने 5 करोड़ रुपए बैंक रकम की हेराफेरी की थी। अब इस मामले में माकपा के कई राजनीतिक पदाधिकारी प्रवर्तन निदेशालय के शक के दायरे में हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen