प्रवर्तन निदेशालय ने 122 करोड़ रुपए जीएसटी के चोरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग आरोप के तहत गुजरात की एक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की। इस मामले में ईडी ने कई शहरों में छापेमारी कर 29 लाख रुपए नकदी जब्त की। जांच एजेंसी के अनुसार छापेमारी के दौरान फर्जी संस्थाओं से जारी किए गए फर्जी बिल, डिजिटल सबूत, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और 29 लाख रुपए नकद जब्त किए गए।
जीएसटी चोरी के आरोप में गुजराती कंपनी पर ईडी की कार्रवाई।
