Easemytrip के सीईओ बोले,"अब चीन से पैसे कमाए मालद्वीव"


Easemytrip CEO said, "Now Maldives earned money from China"

भारत की ट्रैवल एजेंसी कंपनी EaseMyTrip के CEO निशांत पिट्टी ने मालदीव के लिए फ्लाइट सस्पेंड करने के अपने फैसले पर बयान दिया। पिट्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मालदीव की नई सरकार चीन समर्थक है, तो उसे अब पैसे भी भारत नहीं बल्कि चीन के पर्यटकों से कमाने चाहिए।दरअसल, पिछले दिनों चीन की यात्रा पर गए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने बीजिंग से पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की अपील की थी। अपने पोस्ट में ईज माय ट्रिप के CEO ने बताया कि कैसे मालदीव के लिए फ्लाइट रोकना बेहद मुश्किल फैसला था, लेकिन उन्होंने देश को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen