कोलंबिया में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल, एक की मौत।


Earthquake tremors in Colombia, an atmosphere of panic among people, one died.

गुरुवार को कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। कोलंबियाई भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार पहली भूकंप की तीव्रता 6.3 और दूसरी भूकंप की तीव्रता 5.7 रही है। भूकंप का केंद्र एल कैल्वारियो शहर रहा है। इस हादसे में कोलंबिया की संसद की छत का स्टोनवर्क वाला हिस्सा टूट चुका है। हलकी उस समय संसद में कोई भी मौजूद नहीं था। भूकंप से डर से भागते दौरान एक आवासीय इमारत की 10वीं मंजिल से कूदने से एक महिला की मौत हो गई है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen