तुर्किए के भूकंप से अभी विश्व उबरा भी नहीं है कि जापान, अफगानिस्तान और पपुआ न्यू गिनी में लगे तेज झटकों ने लोगों को हलाकान कर दिया है। 12 घंटों में लगे तेज झटकों से वैज्ञानिक हैरान हैं। वैज्ञानिक इस दिशा में भी विचार कर रहे हैं कहीं यह सुनामी की ओर तो किसी तरह का इशारा नहीं। भूकंप के इन झटकों से पूरा विश्व सकते में आ गया है।