मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में गूगल ने इस साल के अंत तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ई-सिम की सुविधा लाने की घोषणा की हैं। इस सुविधा के बाद किसी नए डिवाइस में किसी भी प्लान को ट्रांसफर करना आसान होगा। फोन बदलने पर यूजर्स बिना सिम बदले ई-सिम को तुरंत नए फोन में एक्टिवेट कर पाएंगे। GSMA के ग्लोबल स्टैंडर्ड पर यह ई-सिम फीचर बना होगा। टेलीकॉम कंपनी Deutsche Telekom में सबसे पहले यह सुविधा शुरु की जाएगी।