डीएसपी की हत्या के मामले में ई रिक्शा चालक गिरफ्तार।


E -rickshaw driver arrested in the murder of Arjuna Award winner DSP.

गुरुवार को पुलिस ने एक ई रिक्शा चालक को पंजाब पुलिस के अर्जुन अवार्ड विजेता डीएसपी दलबीर सिंह देओल की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है, जहा आरोपी की पहचान लांबड़ा निवासी विजय के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नए साल की रात को करीब साढ़े 12 बजे मृतक डीएसपी ई रिक्शा से घर जा रहे है, जिस दौरान उन्होंने नशे की हालत में ई रिक्शा चालक को गाली दी और गुस्से में चालक ने डीएसपी की रिवॉल्वर से उन्हे गोली मार दी और उनकी लाश को जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर के पास फेक दिया। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen