ताजिया को लेकर पुलिस की आपत्ति के बाद हालात तनावपूर्ण


During Moharram, the mob created a terrible condition after the police objection with Tajiya in the procession

मोहर्रम के दौरान नांगलोई थाना क्षेत्र में ताजिया को लेकर पुलिस की आपत्ति के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पत्थरबाजी की जिससे कई पुलिसकर्मि घायल हो गये, और सड़क जाम किये। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस सक्रिय होती तो इस संघर्ष को टाला जा सकता था। जुलूस को रोकने की बजाय उसे आगे बढ़ने देने से बवाल की स्थिति पैदा हुई। पुलिसकर्मियों के घायल होने के साथ पथराव करने से यह संघर्ष और बढ़ गया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen