फ्रांस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने यूपीआई और भारतीय छात्रों के वीजा को लेकर की कई बड़ी घोषणाएं ।


During his visit to France, PM Modi made several big announcements about UPI and visa of Indian students.

पीएम मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के समय पेरिस के ला सीन म्यूज़िकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रांस में भारत के यूपीआई के प्रयोग से जुड़ा समझौता हुआ है जिसके फलस्वरूप अब भारतीय पर्यटक फ्रांस में भी रुपए से भुगतान कर सकेंगे । साथ ही फ्रांस में मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को अध्ययन के बाद ५ वर्षों का दीर्घकालिक वीज़ा दिया जाएगा।

इन घोषणाओं में महान तमिल दार्शनिक तिरुवल्लुअर की मूर्ति निर्माण और नए वाणिज्य दूतावास के निर्माण जैसी कई अन्य बातें भी शामिल थीं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen