ब्रेक फेल होने से ट्राले ने कुचली 4 गाड़ियां, लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत।


Due to the break failure, the trolley kuchali 4 vehicles, the painful death of the people on the spot.

मंगलवार शाम को शिमला के छैला में सेब से लदे एक ट्राले ने 4 गाड़ियों को कुचल दिया। जिस दौरान कार सवार एक महिला के साथ 2 लोगों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार उस समय कई सेब व्यापारी और कुछ पुलिस जवान मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे। जिस दौरान यह हादसा लाइव रिकॉर्ड हुआ। सेब लादकर ट्राला नारकंडा से हिमाचल की बाहर की मंडी में जा रहा था। लेकीन गलती से चालक छैला बाजार की ओर हाईवे पर पहुंच गया और ब्रेक फेल होने पर बेकाबू ट्राला ने सड़क पर 4 गाड़ियां रौंद डाली।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen