बारिश के चलते हिमाचल के मंडी में पुल दो हिस्सों में बंटा, सेना का रेस्क्यू अभियान जारी।


Due to rain, the bridge was divided into two parts in Mandi of Himachal, the armys rescue campaign continues.

बीते 48 घंटों में हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। मंडी में बादल फटने से फसे 51 लोगों को NDRF की टीम ने सुरक्षित बचा लिया है। भारतीय वायु सेना हेलिकॉप्टर से दूर-दराज इलाकों में खाने-पीने का सामान और जरूरी दवाएं पहुंचा रहे है। इसी दौरान बद्दी जिले में भरी बारिश के कारण नदी में उफान आया और पुल दो हिस्सों में टूट गया है। बता दे की आज के लिए हिमाचल में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen