भारी बारिश के चलते धौलपुर और मुरैना के बीच रेलवे ट्रैक धंसा, आवागमन हुआ बंद।


Due to heavy rains, railway tracks between Dholpur and Morena collapsed, traffic stopped.

बीती रात हुई तेज़ बारिश के कारण चंबल इलाके में बने हेतमपुर रेलवे स्टेशन के आसपास की पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकी गई है, जिस वजह से ग्वालियर और आगरा ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही ठप्प पड़ी है। साथ ही ग्वालियर की तरफ नई दिल्ली से आने वाली राजधानी और भोपाल की तरफ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस धौलपुर स्टेशन पर फस चुकी है। बता दे की बीजेपी सांसद और भोजपुरी फ़िल्म स्टार मनोज तिवारी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए ग्वालियर जा रहे थे, लेकिन वह भी धौलपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर अटक चुके है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen