इज़राइल से भारत आ रहे जहाज पर ड्रोन से हमला।


Drone attacked by a ship coming from Israel to India

शनिवार को अरब सागर में इजरायल से संबंधित जहाज पर ड्रोन हमला हुआ। यह हमला गुजरात के वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में किया गया है। हमले के बाद जहाज में आग लग गई। हालांक इसे समय रहते बुझा दिया गया। यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से भारत के मंगलौर जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, आग तो बुझ गई है लेकिन कामकाज पर इसका असर पड़ा है। जहाज पर कैमिकल प्रोडक्ट लदा हुआ था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen