ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन लिमिटेड के शेयरों में शेयर बाजार की कमजोरी के दौर में थी और शेयर करीब 0.47% की कमी के साथ ₹180 के पास थे। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्च स्तर ₹243 है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर ₹96 है। पिछले 1 महीने में शेयरों ने निवेशकों को 13% का रिटर्न दिया, जबकि पिछले 6 महीने में 68% का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही कंपनी को 12.6 लाख डॉलर का एक बड़ा आर्डर भी मिला है, जो ड्रोन और आईटी हार्डवेयर की आपूर्ति, ड्रोन डाटा एक्विजिशन और प्रोसेसिंग सर्विस, और डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ जुड़ा है।
68% रिटर्न देने वाली ड्रोन आचार्य को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में उछाल संभव
