डायमंड्स ट्रेडिंग और ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से जुड़ी कंपनी शूरा डिजाइन्स के आईपीओ ने पहले ही दिन बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों के पैसों को दोगुना कर दिया है। शूरा डिजाइन्स के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 90 पर्सेट प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। शूरा डिजाइंस के आईपीओ का प्राइस बैंड 48 रुपए तय था। लेकिन कंपनी के शेयर 90 % से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 91.20 रुपए पर लिस्ट हुए। इसके चलते कम्पनी के शेयरों पर लिस्टिंग के साथ ही 5% का अपर सर्किट लग गया है।
इस आईपीओ में लिस्टिंग के पहले दिन ही दिए दोगुना रिटर्न्स।
