बेंगलुरु की टेक कंपनी में डबल हत्या : तलवार से MD और CEO का गला काटा पूर्व कर्मचारी ने।


Double murder in Bangalores tech company: The former employee cut MD and CEO with a sword.

कर्नाटक के बेंगलुरु की एक टेक कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी फेलिक्स अमृताहल्ली के पंपा एक्सटेंशन में स्थित एरोनिक्स कंपनी का पूर्व कर्मचारी था। जिसने नौकरी छोड़ कर अपना बिजनेस शुरू किया था। लेकिन कंपनी के अक्सर उसके कामकाज को लेकर सवाल उठाया करते थे। जिसको लेकर वह बेहद ज्यादा गुस्सा था।मंगलवार चार बजे आरोपी ने हाथ में तलवार और चाकू लेकर एयरोनिक्स ऑफिस के अंदर घुस कर उसने फणिंद सब्रमण्या और वीन कमार का गला काट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। दोनो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen