जज पर भड़क गए डोनाल्ड ट्रम्प, गुस्से में उठाया हाथ।


Donald Trump, who was angry at the judge, raised his hand towards the judge.

एक बार फिर से एक जज से बदसलूकी करने के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सुर्खियों में बने हुए हैं और इस बार तो उन्होंने आग बबूला होकर जज की तरफ हाथ ही उठा दिया। खबर के अनुसार, अमेरिका के मैनहटन कोर्ट में नागरिक धोखाधड़ी मामले में सुनवाई के दौरान जब डोनाल्ड ट्रम्प के वकील इस मामले की पैरवी कर रहे थे, तब वह बार-बार बीच में बोले जा रहे थे और तब जज लुईस ए कपलान ने ट्रम्प को चुप रहने को कहा। साथ ही उन्हे चेतावनी दी की अगर वह अदालती सुनवाई में बाधा डालेंगे तो उनके अधिकार जब्त कर लिए जाएंगे। इसी बात को लेकर जज पर डोनाल्ड ट्रम्प भड़क गए और जज की तरफ गुस्से में अपने हाथ उठा दिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen