इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और डिज्नी स्टार के बीच हुई $1.5 बिलियन डॉलर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टीवी राइट्स डील बीच में ही लटक गई है। अगस्त 2022 में इस डील की घोसणा की गई थी। तो वही, जी एंटरटेनमेंट ने FY23 की वार्षिक रिपोर्ट में बताया की कुछ पूर्ववर्ती शर्तों के अधीन ICC टीवी राइट्स का अधिग्रहण है। बता दे की, साल 2024 से 2027 तक डिज्नी स्टार ने डिजिटल राइट्स और ICC टीवी $3 बिलियन में हासिल किए थे। इन्ही डिजिटल अधिकारों को बरकरार रखते हुए जी एंटरटेनमेंट को पुरुषों और अंडर-19 ग्लोबल आयोजनों के लिए टीवी राइट्स का सब-लाइसेंस दिया गया था।
डिज्नी स्टार और Zee बीच हुई $1.5 बिलियन डॉलर के डील में फंसा पेच।
