65 साल की महिला के साथ डिजिटल फ्रॉड, 4 आरोपी गिरफतार।


Digital fraud with 65 -year -old woman, 4 accused arrested

दिल्ली में 65 साल की बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट करने की घटना सामने आई है। आरोपियों ने उसे फर्जी CBI अधिकारी बनकर फोन किया और डरा कर 35 लाख रुपये उसके एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने 4 फर्जी CBI अधिकारियों को पकड़ा और महिला को अब तक 21.3 लाख रुपये वापस करवा लिए हैं। डिजिटल अरेस्ट में ठग फोन करके झूठी शिकायत बताता है और पीड़ित को डरा कर पैसे ले लेता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen