टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर सबको प्रभावित किया। इंगलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में भुवनेश्वर कुमार ने पहली ओवर में ही विकेट निकाला। उनके स्विंग होती गेंदों का सामना करने में इंग्लैंड के बल्लेबाज असमर्थ नजर आ रहे थे।
इसी बीच भुवनेश्वर ने अपनी पहली गेंद पर इंगलैंड के कप्तान बटलर को बोल्ड कर दिया। भुवनेश्वर ने अब तक 30 गेंदें फेंककर 28 रन देते हुए 4 बार बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
भुवनेश्वर के नाम पर ट्वंटी-20 और टी-20इंटरनेशनल दोनों के ही पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। ट्वंटी-20 क्रिकेट मे भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में 89 विकेट लिया था। दुसरी तरफ टी-20 इंटरनेशनल में भुवनेश्वर का पावरप्ले में 35 विकेट मिला है।