छंटनी के बावजूद सीईओ को मिला भारी वेतन।


Despite the sorting, the CEO gets a huge salary.

 

अपने कर्मचारियों की सैलरी काटने के बावजूद पिछले साल गूगल के सीईओ ने करीब 19 अरब रुपए कमाए थे। 44 वर्षीय भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 2022 को 226 मिलियन डॉलर वेतन कमाया था। जो सामान्य कर्मचारी के वेतन से 800 गुना अधिक है। खबर के अनुसार सुंदर पिचाई के प्रमोशन और प्रॉडक्ट्स की कामयाब लॉन्चिंग को देखते हुए गूगल की कॉम्पनसेशन कमिटी ने उनको इतना भारी वेतन दिया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen