तेजी के बावजूद 15 प्रतिशत शेयर है निगेटिव, जानिए एक्सपर्ट की राय।


Despite the rise in the shares of Yes Bank, 15 percent shares are negative, know the opinion of the expert.

गुरुवार को लगातार आठवें कारोबारी दिन में यस बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जहा बैंक के शेयर 17.97 रुपए के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 4.45 प्रतिशत बढ़कर 18.77 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। हालांकि आठ कारोबारी दिनों में शेयर में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद इस साल 15 प्रतिशत शेयर निगेटिव में है। एक्सपार्ट्स के अनुसार, काफी समय से यस बैंक के शेयर 15.20-18.50 रुपए के दायरे में ही घूम रहे हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है की कुछ हफ्तों में यह शेयर 21-22 रुपए के स्तर तक जा सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen