युद्ध रोकने की सहमति के बावजूद इजरायल ने शुरू की सीजफायर, 14 हजार फिलिस्तीनी खतरे में।


Despite the consent to stop the war, Israel started ceasefire, 14 thousand Palestinian in danger.

इजरायल और हमास के बीच 4 घंटे युद्ध रोकने सहमति बनी थी, जिस दौरान गाजा पट्टी में मौजूद फिलिस्तीनियों को मदद पहुंचाई जाती।हालांकि इस सहमति के बावजूद गाजा के तीन अस्पतालों पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक की हैं, जिनमें 14 हजार लोग शरण लिए हुए थे। तो वही इजरायली सेना से मिली जानकारी के अनुसार, अल-शिफा समेत कई अस्पताल हमास के आतंकियों का ठिकाना बन चुका है, इसलिए इन ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए इजरायली सेना हमला कर रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen