4 साल बाद आयोजित हो रही है देवधर ट्रॉफी, नीतीश राणा के नेतृत्व में खेलेगी टीम


Deodhar Trophy is being held after 4 years, team will play under the leadership of Nitish Rana

24 जुलाई से घरेलू क्रिकेट में देवधर ट्रॉफी का आग़ाज़ होने जा रहा है। इस ट्रॉफी के लिये नार्थ जोन ने आईपीएल में केकेआर के लिये कप्तानी करने वाले नीतीश राणा को कप्तानी दी है। देवधर ट्रॉफी के लिए 15 सदस्ययी नार्थ जोन टीम में अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और हर्षित राणा को भी जगह मिली। यह तीनों प्लेयर इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भारतीय A टीम का हिस्सा है जो श्रीलंका में 13 से 23 जुलाई तक होना है। देवधर ट्रॉफी का लगभग 4 साल बाद आयोजन हो रहा है, इस से पहले 2019 में इसका आयोजन हुआ था और 2020 में कोविड के कारण इसका आयोजन रोक दिया गया। यह टूर्नामेंट वन डे फॉर्मेट यानी 50 ओवर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 24 जुलाई से शुरू होगा, जो तीन अगस्त तक खेला जायेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen