OMG-2 फिल्म से महाकाल मंदिर के दृश्य हटाने को मांग पुजारियों की।


Demanded priests to remove the view of Mahakal temple from the OMG-2 film.

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘OMG-2’ पर 10 दिन में दूसरी बार महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई है। पुजारियों के अनुसार महाकाल मंदिर में शूट किए गए फिल्म के सभी दृश्य को तत्काल हटा लेना चाहिए। अगर फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया, फिल्म में अश्लीलता हुई और महाकाल मंदिर के शॉट दिखे तो फिल्म निर्माता, निर्देशक और अक्षय कुमार के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही FIR भी दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगाते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा था। यह फिल्म महाकाल मंदिर के अलग अलग लोकेशन में फिल्माए गए थे। जिसके लिए मंदिर समिति को 51 हजार रुपए किराया मिला था। पर महंत अवधेश पुरी महाराज ने कम किराए और फिल्म यूनिट के लिए प्रवचन हॉल में खाना बनाने पर सवाल उठाए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen