दिल्ली: मस्जिदों हटाने का नोटिस जारी किया रेलवे ने।


Delhi: Railways issued a notice to remove mosques.

दिल्ली में रेलवे ने दो बड़ी मस्जिदों बंगाली मार्केट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह को 15 दिन के अंदर हटाने का नोटिस जारी किया है। उत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है। नोटिस लिखा है कि "रेलवे भूमि को अनाधिकृत रूप से अतिक्रमित किया हुआ है। आप लोग अनाधिकृत रूप से रेलवे की जमीन पर बने अनाधिकृति भवन/मंदिर/ मस्जिद/मजार को इस सूचना के 15 दिन के अंदर स्वेच्छा से हटा दें, अन्यथा रेलवे प्रशासन एक्शन लेगा। रेलवे अधिनियम के प्रावधान के तहत अनाधिकृत कब्जे को हटा दिया जाएगा. इस प्रक्रिया में होने वाले नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं होगी।" मस्जिद कमेटी के अनुसार यह मस्जिद सैकड़ों साल पुरानी है। पर रेलवे का कहना है कि यह मस्जिद रेलवे की जमीन पर बनी है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen