दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की करवाई में गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का संबंध आतंकवादी संगठनों से है। प्रारम्भिक पूछताछ में दिल्ली पुलिस ने बताया कि नौशाद का संबंध आतंकवादी संगठन हरकत-उल-अंसार से है साथ ही विस्फोटक अधिनियम के तहत 10 साल की सजायाफ्ता भी है। जबकि दूसरे आतंकवादी जगजीत का संबंध बंबीहा ग्रुप से है और वह उत्तराखंड में एक हत्या का आरोपी है, जो पेरोल पर बाहर है।
दिल्ली: पुलिस स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी।
