दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जल बोर्ड कार्यालय के मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जनता को पानी तक मुहैया नहीं करा पा रही है। केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली में हर सुविधा का लाभ दिल्लीवासियों को दिए जा रहा है लेकिन यहां जनता पानी की किल्लत से परेशान है। जल्द ही पानी की किल्लत का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग प्रदर्शन करेंगे।
Delhi News: जल संकट को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा
