करोना के बाद अब डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू किया है l दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को देख कर दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को डेंगू,चिकनगुनिया और मलेरिया की रिपोर्ट जारी की है l इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल जनवरी से लेकर 2 जुलाई तक डेंगू के 143 मामले सामने आए हैं l जब की पिछले साल इस अवधि में डेंगू केवल 36 मामले सामने आए थे l जो की पिछले साल के मुकाबले लगभग 4%ज्यादा है l मानसून मे मछरों की उत्पत्ति अधिक होती है,इसलिए दिल्ली नगर निगम ने लोगों में जन जागरूकता का अभियान शुरू किया हैl