दिल्ली :रिपोर्ट के अनुसार चार गुना अधिक डेंगू के मरीज।


Delhi Municipal Corporation: Four times more dengue patients met this year

करोना के बाद अब डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू किया है l दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को देख कर दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को डेंगू,चिकनगुनिया और मलेरिया की रिपोर्ट जारी की है l इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल जनवरी से लेकर 2 जुलाई तक डेंगू के 143 मामले सामने आए हैं l जब की पिछले साल इस अवधि में डेंगू केवल 36 मामले सामने आए थे l जो की पिछले साल के मुकाबले लगभग 4%ज्यादा है l मानसून मे मछरों की उत्पत्ति अधिक होती है,इसलिए दिल्ली नगर निगम ने लोगों में जन जागरूकता का अभियान शुरू किया  हैl

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen