गुरुवार को दिनदहाड़े देहरादून के पुलिस हेडक्वॉर्टर के पास स्थित रिलायंस ज्वेल्स जूलरी स्टोर में 15-20 करोड़ रुपए की लूट हुई है। खबर के अनुसार, सभी आरोपी ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और बंदूक की नोक पर कर्मचारियों को बंधक बना कर मारपीट करते हुए इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना के समय पुलिस लाइंस में आयोजित 23वें उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हुई थी, जहा सभी पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद थे। तो वही कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
देहरादून : पुलिस हेडक्वॉर्टर के पास जूलरी शोरूम से 20 करोड़ की लूट।
