29 नवंबर को ओपन होगा दीपक केमटेक्स लिमिटेड का आईपीओ।


Deepak Cametex Limiteds IPO will open on November 29.

29 नवंबर को दीपक केमटेक्स लिमिटेड का आईपीओ खुलने जा रहा है, जो 1 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में करीब 30 पर्सेंट के प्रीमियम पर पहुंच चुके है। तो वही, 76 से 80 रुपए कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड है। 80 रुपए के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर 102 रुपए के करीब लिस्ट हो सकते हैं। मतलब निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन ही 30 पर्सेंट का फायदा मिलेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen