पत्रकार सौम्य मर्डर केस में 15 साल बाद आज होगा फैसला


Decision will be taken today in journalist benign murder case after 15 years

पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड के दोषियों को दिल्ली की साकेत कोर्ट आज सजा सुनाएगी। अदालत ने 18 अक्टूबर को हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को दोषी करार दिया था।

रवि कपूर, अमित शुक्ला, अजय कुमार और बलजीत मलिक को हत्या का, जबकि पांचवें आरोपी अजय सेठी को IPC की धारा 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) के तहत दोषी ठहराया गया है।

सौम्या की 30 सितंबर 2008 को गोली मारकर हत्या की गई थी। अब मामले में 15 साल बाद आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen