सात नवंबर को मिजोरम में चुनाव हुआ था जिसके बाद आज मतगणना में 174 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। मिजोरम विधानसभा चुनाव की वोटिंग तिथि में गिनती जारी है। शुरुआती नतीजों के अनुसार, एमएनएफ दो सीटों पर आगे दिख रही है, जबकि कांग्रेस, जेडीपीएम, और बीजेपी एक-एक सीट पर बढ़त दिखा रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में 1984 से कभी कांग्रेस तो कभी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सरकारें रही है। इस बार यह देखना रोचक होगा कि एमएनएफ के जोरमथांगा अपनी सरकार को बचा पाते हैं या फिर राज्य पूर्व आईपीएस लालदुहोमा की नेतृत्व में बनी नई राजनीतिक पार्टी जोरम पिपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) कोई नई राजनीतिक समीकरण बनाएगी।
मिजोरम में आज होगा फैसला, वोटों की गिनती शुरू
