कर्ज फ्री हो रही है डीबी रियल्टी कंपनी, ₹211 पर पहुंचा शेयर का भाव।


Debt is getting free DB realty company, the share price reached ₹ 211.

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डीबी रियल्टी कंपनी के शेयर 3.42% उछलकर 211.40 रुपए पर पहुंच चुके है। जहा 1.46 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के प्रमोटर समूह ने बेचे है, जो कंपनी में 2.91% हिस्सेदारी को प्रतिनिधित्व करता है। बता दें कि शेयरों की बिक्री से 301 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई थी, जिससे कंपनी को कर्ज फ्री होने में बेहद मदद मिली। बता दे की इससे पहले डीबी रियल्टी कंपनी ने विभिन्न प्रमोटर समूह संस्थाओं में ₹1,500 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen