सात साल बाद वायुसेना के लापता विमान का मलबा बरामद।


Debris of missing aircraft found after seven years

लगभग साढ़े सात साल बाद भारतीय वायुसेना का एक परिवहन विमान का मलबा बंगाल की खाड़ी में करीब 3.4 किलोमीटर की गहराई पर मिला है। पंजीकरण संख्या के-2743 वाला भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान 22 जुलाई 2016 को एक अभियान के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हो गया था और इस विमान में 29 कर्मी सवार थे।। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान के ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल द्वारा ली गई तस्वीरों की जांच से पता चला है कि चेन्नई तट से 310 किमी दूर समुद्र में मिला मलबा एएण-32 विमान का है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen