हसनपुरा सिवान :- हसनपुरा प्रखण्ड क्षेत्र के लहेजी गाव में धान का बिचड़ा देखने गई महिला की आकाशीय बिजली(बज्रपात) के चपेट में आने के कारण मौत हो गई । मृत महिला की पहचान हसनपुरा प्रखंड के लहेज़ी पंचायत के लहेजी गांव निवासी रामायण मांझी कि 45वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी के रूप में हुई है।
धान का बिचड़ा देखने गई थी महिला
मामला गुरुवार की शाम करीब 4:20 बजे का बताया जा रहा है जब तेज बारिश के साथ गर्जन शुरू हुई। मनशून की पहली बारिश को देख किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई पर ये खुशी एक परिवार के लिए गम का कारण बन गई। बारिश होता देख चंद्रावती देवी धान का बिचड़ा देखने खेत में चली गई। इसी बीच तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से महिला की झुलस कर मौत हो गई। मृतका के दो बेटे और दो बेटियां है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वर्ष 2021में हुवे पंचायत चुनाव में मृतका चंद्रावती देवी लाहेजी पंचायत के वार्ड संख्या 10से विजई हुई थी। वही घटना के बाद हसनपुरा थाना कि पुलिस ने पंचनामा करा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल में भेज दिया है। हसनपुरा प्रखण्ड के सीओ प्रभात कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा राशि दी जाएगी।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen