भारत के दिग्गज कार रेसर केई कुमार की इंडियन नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप के दौरान मौत हो गई। 59 साल के केई कुमार रविवार को मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में रेस के दौरान कार क्रैश में घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने सोमवार को दम तोड़ दिया। रेस के दौरान इनकी कार साथी रेसर की कार से टकरा गयी थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
दिग्गज कार रेसर केई कुमार की मौत।
