Turkey और Syria में 6 फरवरी को आये भूपँक में मरने वालों की संख्या 47000 से ऊपर चली गयी है । Turkey के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि देश में 7.8 तीव्रता के आए विनाशकारी भूकंप ने भरी नुकसान किया है। हज़ारो की संख्या में लोग टेंटों में शरण लिए हुए हैं ।