देशभर में आयोजित होने वाली नीट पीजी परीक्षा के लिए 5 जनवरी 2023 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना था, लेकिन अब ये तारीख स्थगित कर दी गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन (Neet PG) परीक्षा के रजिस्ट्रेशन 5 जनवरी से नहीं शुरू होंगे। इसकी अगली तारीख जल्द ही तय की जाएगी। बता दे ये परीक्षा 5 मार्च 2023 को आयोजित होगी।
स्थगित हुई नीट पीजी की रजिस्ट्रेशन की तारीख।
