खतरनाक गैंगस्टर अनिल दूजाना को यूपी एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया।


Dangerous gangster Anil Dujana was killed by the UP STF team in an encounter.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर के खतरनाक गैंगस्टर अनिल दूजाना की मेरठ में पुलिस एनकाउन्टर में मौत हो गई। दूजाना हाल ही में तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आया था। ज्ञात हो, उसके ऊपर करीब 62 केस दर्ज है, तथा वह कई मामलों में फरार भी चल रहा था। साथ ही,उस पर 75 हजार का इनाम भी था। पुलिस की सात टीमे लगातार उसकी खोज में थी, तथा कई जगहों पर छापेमारी भी करी गई। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen