डी मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी "सेल्फ मेड एंटरप्रेन्यूर" की लिस्ट में टॉप पर


D Mart founder Radhakishan Damani on top in the list of "Self Made Entrepreneur"

रिटेल चेन डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ₹2.38 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ 2023 की टॉप-200 सेल्फ-मेड एंटरप्रेन्योर्स लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उनके बाद, ₹1.19 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल और सचिन बंसल का नाम आता है। यह लिस्ट IDFC फर्स्ट प्राइवेट हुरुन इंडिया द्वारा 30 नवंबर को जारी की गई है।

इस लिस्ट में जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल और ड्रीम-11 के प्रमोटर भावित शेठ का नाम भी शामिल है। इस मिलेनियम में स्थापित टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 स्टार्टअप हैं। लिस्ट में 200 कंपनियों के 405 फाउंडर्स शामिल हैं, जिनमें से 56% ने इंजीनियरिंग पढ़ी है, जबकि 10 चार्टर्ड अकाउंटेंट और 7 डॉक्टर भी हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen