CWD लिमिटेड के शेयर में आई 20% की तेज़ी।


CWD Limiteds share faster in 20%

शेयर बाजार में कमजोरी के दौरान भी, मोर्निंग ट्रेडिंग में सीडबल्यूडी लिमिटेड के शेयरों की तेजी 20% से ज्यादा दर्ज की गई थी, जिससे इसकी कीमत  899 रुपए से बढ़कर 1048 रुपए के ऊँचे स्तर पर पहुंच गई थी। सीडबल्यूडी लिमिटेड एक 347 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली कंपनी है, जिसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1975 रुपए और निचला स्तर 532 रुपए है। पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयरों में कुछ कमजोरी आई थी जो शायद अब रिकवर हो रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen