अमृतसर में कट्टरपंथी अमृतपाल समर्थकों का थाने पर हमला:बंदूकें-तलवार लेकर घुसे, दबाव में पुलिस आरोपी की रिहाई को तैयार अमृतसर में कट्टरपंथी अमृतपाल के समर्थकों ने एक पुलिस स्टेशन में हमला किया है। इस हमले में समर्थकों ने बंदूकों और तलवारों का इस्तेमाल करते हुए थाने में घुसकर दबाव बनाया था।
अमृतसर:कट्टरपंथी अमृतपाल समर्थकों का थाने पर हमला
