छत्तीसगढ़ में नई सरकार को नक्सलियों से मुकाबला करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह 7 बजे जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बेदरे कैंप से सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी उर्सांगल की ओर ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान सीआरपीएफ टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। सुकमा जिले में सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की एक कंपनी ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से टकराई, जिसमें सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए और कांस्टेबल रामू घायल हो गए। सीआरपीएफ टीम को जगरगुंडा थाना क्षेत्र से ऑपरेशन करने जाने के दौरान यह घटना हुई। रामू को उचित इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
नक्सली हमले में सीआरपीएफ जवान शहीद।
