क्रिस्टियानो रोनाल्डो छोड़ना चाहते हैं मैनचेस्टर यूनाइटेड।


Cristiano Ronaldo wants to leave Manchester United

अगस्त 2021 में दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूनाइटेड ज्वाइन किया था। एक साल से उन्होंने क्लब के लिए सभी प्रतियोगिता में मिलाकर 24 गोल किए है। हालिया समय में रोनाल्डो नाम ब्रायन म्यूनिख और चेल्सी के साथ जुड़ चुका है।

        चैंपियन्स लीग में रोनाल्डो ने सबसे अधिक 140 गोल दागे हैं। इस मामले में वह लियोनल मेसी से 15 गोल आगे हैं। रोनाल्डो ने पांच बार चैंपियन्स लीग खिताब जीता है और नॉकआउट मुकाबलो में 67 गोल दाग चुके हैं। वह एक सीजन में सबसे अधिक 17 गोल करने वाले खिलाड़ी है।लेकिन अब दिग्गज फुटबॉलर इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। क्लब के मैनेजर एरिक टेन के मुताबिक रोनाल्डो उनके प्लान का हिस्सा हैं, लेकिन अब रोनाल्डो के दिमाग में कुछ और ही चल रहा है। 

        इसका कारण है , पिछले सीजन यूनाइटेड से लोटने के बाद रोनाल्डो का क्लब के साथ यह सीजन अच्छा नहीं रहा। वह टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई और चैंपियन्स लीग क्वालीफाई भी नहीं कर पाए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen