गैंगस्टर सुक्खा के कत्ल पर छिड़ा क्रेडिट वार


Credit war broke out on the murder of gangster Sukkha

कनाडा के विनिपेग में बंबीहा गैंग से जुड़े A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल, जिन्हें सुक्खा दुन्नेके की हत्या का क्रेडिट लेने के की लॉरेंस और भगवानपुरिया गैंग में जंग छिड़ गई है। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली, तो जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने दावा किया कि दुन्नेके को उन्होंने मारा है। सुक्खा खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के चीफ हरदीप निज्जर के करीबी साथी गैंगस्टर आतंकी अर्श डल्ला का राइट हैंड माना जाता था। इस घटना से भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen