स्कूलों में पहली बार शुरु होगा क्रेडिट सिस्टम


Credit system will start for the first time in schools

सीबीएसई ने 2024-25 से स्कूलों में क्रेडिट सिस्टम लागू करने की योजना बनाई है, जिसके अनुसार हर कक्षा में 1200 घंटे पढ़ाई पूरी करने पर छात्रों को 40 क्रेडिट अंक मिलेंगे। ये अंक प्रत्येक विषय में परीक्षा पास करने पर मिलेंगे और मार्कशीट में भी दर्ज होंगे। इसके साथ ही, छात्र के एकेडमिक बैंक में भी ये अंक जमा होंगे, जो उच्च शिक्षा में भी लागू हैं। क्रेडिट सिस्टम से व्यावसायिक और सामान्य पढ़ाई के बीच एकेडमिक समतुल्यता प्राप्त होती है, जिससे छात्रों को सहजता मिलती है विषय या कोर्स बदलने में।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen